2500 से अधिक लोगों को 32 क्विंटल प्याज का विक्रय

जिले में आम जनता को सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के लिए चार जगहों पर शुरू किये गए प्याज विक्रय केंद्रों पर 2575 लोगों को 50 रूपये किलो प्रति व्यक्ति 2 किलो के मान से 32 क्विंटल प्याज विक्रय की गई है।



   जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति शाह नरवरिया ने बताया कि कल से लेकर आज तक 70 क्विंटल से अधिक प्याज का रियायती दर पर विक्रय किया जा चुका है। विट्टन मार्किट, कोलार, बीएचईएल और बैरागढ़ सब्जी मंडी में प्याज विक्रय केंद्र बनाए गये है। जहाँ पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक प्याज विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही उपभोक्ताओ का रजिस्टर में नाम अंकित कर रिकार्ड रखा जा रहा है।